मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सिटी ब्लाक के ग्रामसभा राजपुर तहसीलदार सदर के साथ धान की क्राप कटिंग कराकर फसल की उत्पादकता को परखा। डीएम ने धान के फसल की खेत में खड़ेकर अपनी देख-रेख में किसान कृष्ण कुमार की संख्या-655 रकबा 0.3120 हेक्टेयर खेत में धान की क्राप कटिंग कराया। 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कराए गए क्राप कटिंग में फसल का वजन 20.36 किग्रा पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में क्राप कटिंग करायी जा रही है। फसल का वजन कराकर देखा कि कितनी पैदावार हुई है। इस दौरान तहसीलदार सदर डा. विशाल कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...