किशनगंज, जून 30 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। डीएम विशाल राज ने रविवार को कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर निर्वाचन संबंधी कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर,बड़ीजान व अन्य पंचायतों के बूथ व मतदान केंद्र क्षेत्र का भ्रमण कर मुआयना किया। इस दौरान डीएम ने बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 व 14 के डहुआबारी गांव पहुंच मतदाताओं को मतदाता पुनरीक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जाना है। जिसको लेकर डीएम ने बीएलओ को कई महत्वपूर्ण दिशा व निर्देश दिए। इस बाबत कोचाधामन बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं के पहचान के लिए दस्तावेज का संकलन किया जाएगा। मतदाता पहचान के लिए 11 तरह के दस्तावेज में ...