भभुआ, जून 8 -- कृषि, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वच्छता, जल प्रबंधन कार्य की ली जानकारी कहा, वनवासियों के उत्थान के लिए केविके द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सराहनीय (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। डीएम सुनील कुमार ने अधौरा के कृषि विज्ञान केंद्र व वनवासी सेवा केंद्र का रविवार को निरीक्षण किया और इन संस्थानों द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि यह केंद्र भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तहत कार्यरत अग्रणी संस्थानों में से एक है, जिसका संचालन और प्रबंधन गैर-सरकारी संगठन वनवासी सेवा केंद्र द्वारा किया जाता है। डीएम ने संस्थान के कार्यों, उपलब्ध संसाधनों और ग्रामीण तथा आदिवासी समुदाय के लिए चल रहे कार्यक्रमों की सराहना की। कृषि वैज्ञानिकों ने डीएम को बताया कि किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक से परिचित कराने, कृषि ...