अमरोहा, अक्टूबर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में जनपद में सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय रैंकिंग, जीरो पॉवर्टी, विकास कार्यों और निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं और विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं परियोजनाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग की योजना एवं परियोजनाओं, राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मिशन शक्ति फेज 5, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजना एवं कृषि विभाग की योजना एवं परियोजनाओं सहित कैच द रैन अभियान की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने विकसित उत्तर प...