अररिया, अक्टूबर 13 -- वाहनों की उपलब्धता और तैनाती की चर्चा की अररिया, संवाददाता रविवार को डीएम अनिल कुमार ने बैठक कर वाहन कोषांग की समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों की उपलब्धता और तैनाती की विस्तृत समीक्षा की गई। दी गई जानकारी के मुताबिक समीक्षा के दौरान वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अररिया जिले में कुल 1438 वाहनों का पंजीकरण है, जबकि पूर्णिया पंजीकरण के अंतर्गत 1629 वाहन हैं, जिनके मालिक और पता अररिया के हैं। बताया गया कि डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी वाहन मालिक अपने वाहनों को चुनाव कार्य के लिए अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिन वाहन मालिकों द्वारा निर्धारित समय सीमा तक वाहन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। ...