कौशाम्बी, जनवरी 8 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने गुरुवार उदयन सभागार में उ.प्र. रोजगार मिशन की जिला कार्यकारी समिति तथा रोजगार सृजन संबंधी कार्यक्रमों के प्रगति की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान लक्ष्य 29 के सापेक्ष 14 रोजगार मेले का आयोजन एवं लक्ष्य 48 के सापेक्ष 16 कैरियर काउंसिलिंग आयोजित पाए जाने पर जिला सेवायोजन अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त एनआरएलएम को लक्ष्य 4902 के सापेक्ष समूह गठन में प्रगति लाने तथा उपायुक्त मनरेगा को मानव दिवस सृजन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री माटीकला योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य विक...