समस्तीपुर, जुलाई 24 -- समस्तीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों व सचिवों की बैठक हुई। इसमें विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति से संबंधित विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि वैसे मतदाता जिनका गणना प्रपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है उनकी सूची उपलब्ध करायी जा रही है। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने स्तर से भी उन मतदाताओं से संपर्क कर गणना प्रपत्र बीएलओ को देने में सहायता करें। मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी बिनोद कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा भाजपा से मुकेश कुमार, राजद के प्रो. भिखारी लाल प्रसाद सिंह, रालोमो के अनंत कुशवाहा...