अमरोहा, मई 16 -- गुरुवार को डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में पोषण अभियान के तहत जिला पोषण समिति व मिशन 30 की समीक्षा की गई। डीएम ने मिशन 30 के तहत गोद लिए गए गांवों के नोडल अधिकारियों से जरूरी जानकारी की। कहा कि जो कुपोषित बच्चे हैं, उनको उस श्रेणी से निकाल कर सुपोषित किया जाए। ऐसे परिवारों को सरकार की किसी न किसी योजना से लाभान्वित करें। अधिकारी मौके पर पहुंच उन परिवारों की काउंसलिंग करें। माता-पिता को स्वस्थ्य पोषण के सेवन के लिए प्रेरित करें। परिवार के युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से जोड़ें। कहा कि मिशन 30 की सफलता जनपद को मिली है। बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण की श्रेणी से बाहर हुए हैं। अब मिशन 45 शुरू किया जाएगा। इसके तहत ग्राम पंचायतों को गोद देकर अलग-अलग अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। कहा कि जो आगनबाड़ी केंद्र व लर...