अमरोहा, जून 6 -- डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों को बेसिक स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिए। जिन अधिकारियों ने निरीक्षण नहीं किया, उनका स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश बीएसए को दिया। स्कूलों में बच्चों के नामांकन की समीक्षा कर बढ़ाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश बीईओ को दिया। कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की आठवीं पास बालिकाओं का शत प्रतिशत अगली कक्षा में नामांकन कराया जाए। एआरपी का चयन भी प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया। 70 प्रतिशत से कम छात्र उपस्थिति वाले विद्यालयों की समीक्षा कर सुधार करने का निर्देश दिया। कायाकल्प के सभी पैरामीटर में शत प्रतिशत कार्य कराने की चेतावनी दी। कहा कि विद्यालयों के पुनर्निर...