अमरोहा, जुलाई 6 -- शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि गुप्ता ने पौधरोपण अभियान की समीक्षा की। बताया कि पौधरोपण अभियान 2025 के तहत जिलेभर में 3846600 पौधे रोपे जाएंगे। उन्होंने पौधरोपण के साथ ही पेड़-पौधों की सतत देखभाल पर जोर दिया। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर डीएम ने कहा कि अभियान में सभी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों, प्रबुद्धजन एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। सभी विभागों को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौध उठान सात जुलाई तक हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बताया कि पूर्व में आवंटित लक्ष्य को बढ़ाते हुए 3846600 पौधरोपण का नया लक्ष्य तय किया गया है। लक्ष्य बढ़ोत्तरी पर निर्देश दिया कि पहले से चयनित स्थल में पौधरोपण संभव नहीं हो तो जल्द...