बलरामपुर, अगस्त 19 -- बैठक बलरामपुर, संवाददाता। डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने लाभार्थियों के सर्वे के बाद अतिशीघ्र शत प्रतिशत सत्यापन कराए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत पीएम आवास के निर्माण की प्रगति बढ़ाएं। सभी किश्त समय से प्रदान करते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर आवास पूर्ण कराए जाएं। इस अवसर पर सीडीओ हिमांशु गुप्त, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...