मुंगेर, अक्टूबर 16 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी निखिल धनराज ने बुधवार को प्रेक्षक एवं कार्मिक कोषांग सहित विभिन्न कोषांगों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्वाचन कार्यों को लेकर कहा कि, निर्वाचन की तिथि नजदीक है, इसलिए सभी पदाधिकारी अपने कार्यों में पूरी तत्परता और सजगता बरतें। उन्होंने निरीक्षण के पश्चात जिला अतिथि गृह में प्रेक्षक, सामग्री सहित अन्य सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और उन्हें तत्परता से कार्य करने की हिदायत देते हुए प्रेक्षकों के आगमन और उनके भ्रमण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइजनिंग अधिकारियों को प्रेक्षकों के साथ सतत संपर्क मे...