अमरोहा, अप्रैल 23 -- डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में 50 लाख से ज्यादा लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाकर समय से पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि कोई भी परियोजना लंबित न रहे। डीएम ने अमरोहा में अतिथि गृह निर्माण, तहसील हसनपुर के अग्निशमन भवन के आवासीय-अनावासीय भवन और सैनिक कल्याण भवन के अलावा अमरोहा में जल निकासी के लिए नाला निर्माण, सदर तहसील के अनावासीय भवन का निर्माण, नौगांवा सादात तहसील के अनावासीय भवन समेत अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा कर जल्द हैंडओवर करने का निर्देश दिया। कहा कि धन के अभाव में लंबित परियोजनाओं में रिमाइंडर भेजकर धन की मांग की जाए। साथ ही निर्माण कार्यों में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता से कोई खिलवाड़ न हो। पूरी हो च...