कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल ने गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर निकायों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता ठीक नहीं मिलने पर ईओ की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। उन्होंने नगर निकायों में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, पंडित दीनदयाल नगर विकास योजना, 15वां वित्त आयोग, नगरीय पेयजल योजना, सीवरेज जल निकासी योजना एवं वंदन योजना आदि अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की निकायवार समीक्षा की। इस दौरान सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कराए जाएं। निर्माण कार्य मानक के अनुरूप न पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। निर्माण कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते ह...