बक्सर, फरवरी 19 -- बक्सर। समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें जिला में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 1 लाख 53 हजार 799 एमटी है। लक्ष्य के विरुद्ध कुल खरीदारी 83 हजार 923.517 एमटी हुआ है। जो लक्ष्य का 54.56 प्रतिशत है। अधिप्राप्ति किए गए धान का समतुल्य सीएमआर 56,950.49 एमटी (1983 लॉट) होता है। अब तक पैक्स और व्यापार मंडल द्वारा कुल 14 हजार 181 एमटी (489 लॉट) सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम बक्सर को किया गया है। डीएम द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को शेष बचे सीएमआर की कार्ययोजना 19 फरवरी से 15 अप्रैल तक शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) बक्सर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निग...