हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- हाजीपुर। निज संवाददाता विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने चुनाव कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सभी चुनाव कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से अब तक तैयारियों की अपडेट जानकारी ली। इसके साथ ही स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने का भी निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से वाहन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, बज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग, व्यय अनुश्रवण कोषांग, सिंगल विंडो सिस्टम,हैलीपैड व हैलीकॉप्टर संबंधित, एएमएफ संबंधी, व चुनाव संबंधी अन्य आवश्यकताओं के साथ-साथ कोषांगो की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। वाहन कोषांग के समीक्षा के दौरान निर्वाचन कार्...