जहानाबाद, जुलाई 4 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के नेतृत्व में अरवल जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा जिले के कुर्धा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निधवां पंचायत, पिंजरावा पंचायत, परियारी पंचायत एवं किंजर पंचायत के साथ अन्य बूथों के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित बूथों पर जाकर बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्रों की समीक्षा की तथा मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित करते हुए कई मतदाताओं का एन्यूमरेशन फॉर्म तथा आवश्यक दस्तावेज बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया। साथ ही सभी बीएलओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित सहाय...