सहरसा, नवम्बर 4 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। रविवार की देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने संबंधित वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों से चुनावी तैयारियों की अद्यतन जानकारी ली और प्रत्येक कोषांग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी कोषांग अपने - अपने निर्वाचन संबंधी दायित्वों का सम्यक एवं समयबद्ध निर्वहन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के हर चरण में पारदर्शिता, निष्पक्षता और संवेदनशीलता बरती जाए। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान मतदान केंद्र प्रबंधन, परिवहन, संचार, सुरक्षा, व्यय निय...