बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने शुक्रवार को किसान एकता संघ को पूर्ण आश्वासन दिया। कहा, 300 बेड सरकारी अस्पताल का कार्य प्रगति पर है। अस्पताल को किसी भी मॉडल पर चलाया जाए किंतु किसानों और आम जनता को उपचार पूर्व की तरह सरकारी ही मिलेगा। चौपला पुल की सड़क के गलत निर्माण के लिए तत्काल संबंधित विभाग को आदेश दिये। पैमाइश कर रिपोर्ट देने को कहा। बरेली बदायूं सिंचाई परियोजना की रिपोर्ट मंगवा कर उसे शीघ्र करने का आश्वासन दिया है। किसान नेता डॉ रवि नागर का कहना है, हमें जिला अधिकारी पर पूरा भरोसा है कि वह इन मांगों को शीघ्र से शीघ्र पूरा कराएंगे। डीएम से वार्ता में पंडित राजेश शर्मा,यज्ञ प्रकाश गंगवार, श्याम पाल गुर्जर , वीरेश भगत ,गिरीश गोस्वामी, वीरेश भगत, सरदार गुरमीत सिंह,अवधेश गुर्जर, मुनीश गुर्जर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...