बलरामपुर, अप्रैल 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण, डॉ सीपीएन गौतम एवं जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने किया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने किसान दिवस में किसानों की शिकायतें सुनीं। कृषक बच्छराज वर्मा ने बताया कि श्रीदत्तगंज ब्लाक के पड़री गांव में बिजली के तार लटके हुए हैं, जिससे किसी प्रकार की घटना होने की संभावना है। डीएम ने एसडीओ विद्युत को तत्काल मौके पर जाकर तार को सही कराने के निर्देश दिए। कहा कि जिले के जिन स्थानों पर बिजली तार लटके हैं, उन्हें तत्काल सही कराया जाए अन्यथा जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसान सुधाकर विश्वकर्मा ने विशुनापुर गांव में पिछले दो वर्षों से निर्माणाधीन पानी टंकी का कार्य पूर्ण ह...