महाराजगंज, नवम्बर 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को पीएचसी हरपुर महन्थ व सीएचसी घुघली का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हरपुर महन्थ केंद्र पर दवा लेने आए मंजू निवासी हरपुर व ओमप्रकाश निवासी जगदीशपुर से उनके इलाज और सुविधा संबंधी जानकारी ली। डीएम ने घुघली सीएचसी में प्रसव के बाद एक महिला को समय से पहले घर भेजे जाने पर नर्स तनुश्री का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। निर्देश दिया कि मरीजों के साथ सौम्य व्यवहार करते हुए सेवा भाव से इलाज किया जाए। दवा स्टोर में दवाओं की उपलब्धता, उत्पादन तिथि और एक्सपायरी की जांच भी की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने खुद का ब्लड शुगर टेस्ट भी कराया। पीएचसी हरपुर महंथ में डीएम के निरीक्षण के समय तक 18 मरीजों का परीक्षण व दवा वितरण किया ...