बरेली, जुलाई 11 -- फोटो03- भमोरा में डीएम अविनाश सिंह ने सरस्वती शिशु और विद्या मंदिर में सोलर इन्र्वेटर प्लांट का शुभारंभ किया मोरा। सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर में ज्वाइंट क्लव द्धारा लगाये गए ढाई लाख की लागत के सोलर इन्र्वेटर प्लांट का शुभारंभ डीएम अविनाश सिंह ने फीता काटकर किया। दोनों विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा के साथ कमरों में उजाला रखने तथा गर्मी से बचाने को पंखे आदि चलाने के लिए बरेली के ज्वाइंट क्लव द्धारा ढाई लाख रुपए की लागत का सोलर इंर्वेटर प्लांट लगाया है। शुक्रवार को डीएम अविनाश सिंह ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर राकेश कुमार शुक्ला, सौरव अग्रवाल, सोमेश मल्होत्रा, विनीत अग्रवाल, रितु राज, सीमा पांडेय, ब्लाक प्रमुख पति वेदप्रकाश यादव, सरनाम सिंह यादव, डा विवेक कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर...