बुलंदशहर, मई 6 -- बुलंदशहर। नगर पालिका क्षेत्र में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का सोमवार को डीएम श्रुति ने निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली। सबसे पहले प्लान्ट डेमो मॉडल को देखते हुए किस प्रकार से प्लान्ट का संचालन किया जा रहा है उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली। बताया गया कि प्लान्ट की कुल क्षमता 40 एमएलडी है, लेकिन वर्तमान में 15 एमएलडी की क्षमता पर कार्य चल रहा है। नगर पालिका द्वारा सीएनडीएस गाजियाबाद के द्वारा प्लान्ट का संचालन कराया जा रहा है। प्लान्ट का उद्देश्य दूषित पानी को शुद्धकर पर्यावरण को शुद्ध करना है ताकि इसे सुरक्षित रूप से जल निकायों में छोड़ा जा सके या पुन: उपयोग किया जा सके। प्लान्ट एसबीआर टेक्नोलॉजी पर कार्य करता है। डीएम ने लैब में जाकर डीजोल्ट ऑसीजन (डीओ) को भी चैक कराया गया। लैब टैक्नीशियन द्वारा लैब में हो...