मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सिकंदरपुर स्टेडियम का डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने फिनिशिंग के साथ ही बचे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम ने निर्माणाधीन बैरिया बस टर्मिनल का जायजा लिया। समृद्धि यात्रा के दौरान 23 जनवरी को जिले के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत नवनिर्मित सिकंदरपुर मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम व टर्मिनल भवन का उद्घाटन कराए जाने की संभावना है। बुधवार को नगर आयुक्त ऋतुराज प्रताप सिंह ने भी स्टेडियम व टर्मिनल का निरीक्षण किया था। करीब 23 महीने पहले 14 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के तहत बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल व कमांड सेंटर और पुनर्विकसित किए गए सिटी पार्क का उद्घाटन किया था। साथ ही पार्क का नाम...