बुलंदशहर, मई 25 -- डीएम ने शनिवार को शिकारपुर के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र का निरीक्षण व्यवस्थाओं को देखा और अफसरों को निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि मरीजों को समय से उपचार दिया जाए। इसके अलावा शासन की जो योजनाएं हैं उनसे लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। योजनाओं में लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। डीएम श्रुति ने शिकारपुर के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों एवं स्टाफ से योजनाओं के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र पर काफी संख्या में मरीज उपचार लेने के लिए आए हुए थे। ओपीडी, आकस्मिक, दवा वितरण, लेबर रूम, एमएनसीयू आदि का निरीक्षण करते हुए मरीजों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। प्रभारी चिकित्साधिकारी को साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। अल्ट्रासाउंड कक्ष पर डीएम ने गर्भवती मह...