अररिया, अगस्त 9 -- प्रखंड परिसर स्थित इसी भवन में खुलेगा निबंधन कार्यालय। जल्द ही निबंधन कार्यालय का होगा उद्घाटन। रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज प्रखंड परिसर स्थित सद्भावना भवन में जल्द ही रानीगंज का निबंधन कार्यालय खुलेगा। इसको लेकर शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार रानीगंज प्रखंड परिसर स्थित सद्भावना भवन का निरीक्षण किया। डीएम ने भवन के चल रहे साफ सफाई, रंग रोगणआदि की जानकारी ली। इसके बाद डीएम ने निबंधन के लिए लोगों के आने जाने वाले रास्ते का जायजा लिया। प्रखंड परिसर के चहारदीवारी को लेकर अधिकारियों को खुले जगहों को बंद करने का निर्देश दिया। डीएम ने अधिकारियों को रानीगंज में अतिक्रमण को लेकर निर्देश दिया की जहां भी अतिक्रमण है उन्हें जल्द हटवाने का काम करे। ऐसी संभावना है कि अगले हफ्ते तक रानीगंज में निबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया जा सकता ह...