बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, गायब मिले तीन डॉक्टर एक दिन की वेतन कटौती करते हुए गायब चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी सीएस को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश, सफाई का विशेष ख्याल रखने की हिदायत फोटो 15 शेखपुरा 01 - शेखपुरा सदर अस्पताल का गुरुवार को निरीक्षण करते डीएम शेखर आनंद। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम शेखर आनंद द्वारा गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। अचानक डीएम के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर व कर्मियों में हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे तक चले औचक निरीक्षण में डीएम ने ओपीडी सेवा, कंप्यूटर कक्ष, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र, सीटी स्कैन कक्ष, ब्लड जांच , एक्स-रे सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में कुव्यवस्था देखकर डीएम बिफर पड़े और अस्पताल प्रबंधक को फ...