हाथरस, जुलाई 6 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता नगर के मोहल्ला बगिया बारह सैनी में कई दशकों से बरसात के समय होने वाले जलभराव से निजात दिलाने के लिए भाजपाइयों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन तथा विधायक की पहल पर उनके साथ जिलाधिकारी ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने एसडीएम तथा ईओ को शीघ्र जीटी रोड के नाले को तली तक साफ कराने व बरसात में होने वाले जलभराव से तुरंत निजात दिलाने के लिए पंप सेट लगाने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार बगिया बारहसैनी तथा दलित बस्ती में दशकों से बरसात के समय कई कई फुट तक पानी भर जाता है। जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों में रोष व्याप्त है। और वह कई बार लोग जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन 4 दशकों से आज तक बारहसैनी मोहल्ले के लोगों को राहत नहीं मिली है। उक्त स...