बागपत, सितम्बर 16 -- डीएम अस्मिता लाल ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला में उपलब्ध संसाधनों, कार्यप्रणाली और परीक्षण संबंधी प्रक्रियाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध और पारदर्शी परीक्षण किए जाएं। डीएम ने प्रयोगशाला में तकनीकी कर्मचारियों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित इंजीनियरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक परीक्षण रिपोर्ट में पारदर्शिता और मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने उपकरणों के नियमित रखरखाव और तकनीकी उन्नयन पर भी बल दिया। इस दौरान उन्होंने अभियंता दिवस के अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा लोक निर्माण विभाग परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किय...