हाजीपुर, सितम्बर 14 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। वैशाली जिले में 16 सितम्बर से प्रस्तावित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान एक से लेकर 19 साल तक के बच्चों को कीड़े मारने की दवा अल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में डीएम वर्षा सिंह ने उद्घाटन किया। डीएम बच्चों को संबोधित करते हुए कीड़े मारने की दवा अल्बेंडाजोल के फायदे को विस्तार से बताया। इस दौरान छात्राओं को बारी-बारी से कृमिनाशक अल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई। सिविल सर्जन डॉ.श्याम नंदन प्रसाद ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य एक से लेकर 19 साल तक के बच्चों को पेट में कीड़े की समस्या से मुक्त करना है। पेट में कृमि के कारण बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित होता है। खून की कमी से बच्चे कुपोषण के शिकार हो जाता है। जिला प्रतिरक्षण ...