संभल, फरवरी 14 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में स्थित राजकीय कृषि रक्षा इकाई कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका समेत अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जबाव मांगने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति लगवाई जाए। इसके अलावा जो कार्मिक अनुपस्थित हैं, उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएं। इस बीच डीएम ने स्टॉक रजिस्टर समेत कार्यालय की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...