सिद्धार्थ, दिसम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने नौगढ़ व शोहरतगढ़ तहसील के मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर गणना की अवधि को 11 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की ओर से बांटे गए गणना प्रपत्र व जमा किए गए प्रपत्र के बारे में जानकारी ली। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि लेखपाल द्वारा अपने क्षेत्र के बीएलओ से समन्वय स्थापित करते हुए सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र प्राप्त करा दें। साथ ही मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भरने के बाद उसको बीएलओ, रोजगार सेवक,...