हरदोई, नवम्बर 29 -- संडीला। डीएम अनुनय झा ने नगर के कई बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को एसआईआर फॉर्म में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने प्राथमिक विद्यालय महतवाना, भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय राजाहाता के कई बूथों का निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान बीएलओ से सख्त लहजे में एसआईआर फॉर्म में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले बीएलओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने सुपरवाइजर, सभासद सहित आम मतदाताओं से भी फॉर्म में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...