बलिया, नवम्बर 29 -- बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को तहसील सदर क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदाता गणना कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी बूथ पर पहुंचकर वहां के 12 बूथों और तैनात 07 सुपरवाइजरों से मतदाता गणना प्रपत्र (एसआईआर फार्म) के जमा होने और फीडिंग की स्थिति की जानकारी ली। सभी सुपरवाइजरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ से भरे हुए सभी मतदाता गणना प्रपत्र तुरंत तहसील में उपलब्ध कराएं। राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए 11 बूथों का भी डीएम ने निरीक्षण किया। वहां मौजूद बीएलओ से बीएलओ एप पर दर्ज डाटा की जांच की। सभी बीएलओ को पहचान पत्र लगाना अनिवार्य करने के निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...