देहरादून, जनवरी 14 -- पौड़ी। बीरोंखाल न्याय पंचायत नौगांव में बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मिली शिकायतों के बाद डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों व चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा को बर्दाश्त नहीं की किया जाएगा। महिला व पुरुष जनरल वार्ड, ओपीडी, डिलीवरी वार्ड, दवाई स्टोर, ऑक्सीजन सप्लाई, एक्सरे यूनिट सहित अस्पताल के सभी प्रमुख कक्षों को देखा। कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में सभी वार्डों को जनरेटर से जोड़ा जाए, ताकि उपचार कार्य प्रभावित न हो। किसी भी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए समय रहते दवाइयों की डिमांड भेजी जाए। डिलीवरी वार्ड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने साफ-सफाई पर विश...