हरदोई, नवम्बर 10 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी अनुनय झा ने सोमवार को डालमिया ग्रुप द्वारा संचालित बघौली शुगर मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन विधि विधान एवं पूजन के साथ किया। उन्होंने बैलगाड़ी व ट्रैक्टर से गन्ना लेकर आये किसानों को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने किसानों से संवाद किया तथा पर्ची व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने क्रेशर में गन्ना डाला। जिलाधिकारी ने बघौली चीनी मिल प्रबंधन को शुभकामनायें दी। कहा कि किसानों को पूरा सहयोग दिया जाये। उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाये। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी, निधि गुप्ता, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, बघौली पूनम राठौर, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, हरियावा संजय सिंह, सचिव बघौली निर्भय सिंह, चीनी मिल के अध्यासी गणेश बाबू यादव, ...