किशनगंज, जनवरी 9 -- पोठिया। निज संवाददाता गुरुवार को पोठिया प्रखंड के भोटाथाना तथा बुढ़नई पंचायत में संचालित फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविरों का दौरा कर डीएम विशाल राज ने औचक निरीक्षण किया और किसान सलाहकारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बीडीओ मो.आसिफ, सीओ मोहित राज सहित मुखिया मो. मरगूब आलम भी मौजूद रहें। डीएम विशाल राज ने गुरुवार को भोटाथाना पंचायत के नवनदी गांव स्थित सामुदायिक भवन में संचालित फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर पहुंच कर किसान सलाहकार सबी दास से पूछताछ की सर्वर डाउन चलने की वजह से दर्जनों लाभुक किसान अपनी रजिस्ट्रेशन होने की प्रतीक्षा में बैठे थे। इधर किसान सलाहकार ने बताया की दोपहर 12 बजे से सर्वर काफी धीमी गति से चलने की वजह से कुछ किसानो को इंतजार करना पड़ा। इन्होंने बताया की भोटाथाना पंचायत में 532 किसान लाभुकों में से गुरुवार ...