कटिहार, अक्टूबर 12 -- कटिहार, वरीय संवाददाता विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में शनिवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने अनुमंडल परिसर स्थित प्रेस क्लब भवन का औचक निरीक्षण किया। इस भवन में वर्तमान में मीडिया कोषांग, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग तथा सी-विजिल कोषांग संचालित हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सबसे पहले मीडिया कोषांग का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न चैनलों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित समाचारों की समीक्षा करते हुए फेक न्यूज और पेड न्यूज की पहचान संबंधी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने निष्पक्ष और सटीक समाचार संकलन सुनिश्चित करने के लिए कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने विधानसभावार प्राप्त शि...