शामली, नवम्बर 30 -- डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केरटू ऊन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेबर रूम, ओपीडी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की और केंद्र परिसर में साफ-सफाई बेहतर रखने के निर्देश दिए। डीएम ने अस्पताल में मौजूद एक मरीज से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। निरीक्षण के समय एसीएमओ डॉ. जाहिद, डॉ. तरुण, एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...