देवरिया, अगस्त 3 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के प्रसिद्ध जंगलीनाथ बाबा स्थान पर शनिवार को डीएम ने अभिषेक किया तथा मंदिर परिसर में ही चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओें को सुना। डीएम को प्रसिद्ध स्थान के जीर्णाद्धार के लिए ग्रामीणों ने पत्रक भी सौंपा। इस दौरान डीएम ने परिसर में फलदार वृक्ष के पौधे भी लगाए। दोपहर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल क्षेत्र के बनकटा तिवारी स्थित जंगलीनाथ स्थान पहुंची। जहां मंदिर समिति के पुजारी के वैदिक मंत्रों के बीच भोलेनाथ का विधिवत अभिषेक किया। अभिषेक के बाद उन्होंने परिसर का भ्रमण किया तथा आस पास के लोगों की मांग पर वहां भौतिक संसाधनों की कमी को दूर करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान डीएम ने चौपाल लगाकर आस पास के लोगों की समस्याओं को भी सुना। ग्रामीणों ने छोटी गण्डक घाट पर स्थित इस प्रसिद्ध स्थान के ...