सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- डुमरी कटसरी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र में मतदाता के गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है।डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को जहांगीरपुर एवं नयागांव पूर्वी पंचायत का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ द्वारा आवश्यक कागजात के साथ संग्रहित किये गए पुनरीक्षण प्रपत्र को ऑनलाइन अपलोड कराया।साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर पारदर्शी ढंग से कार्य पूर्ण करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। डीएम ने लोगो से बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र को भरकर एवं आवश्यक कागजात के साथ संबंध कर्मियो के पास जमा कराने की अपील की। उन्होने कहा कि हर पंचायत मतदाता हेल्थ डेस्क कार्यरत है। प्रपत्र भरने से संबंध किसी भी समस्या के निदान के लिए मतदाता सहायता केन्द्र से संपर्क कर सकते है। डीएम ने ...