मथुरा, अगस्त 6 -- मांट। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बुधवार को मांट तहसील के नौहझील क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने नौहझील के अड्डा फिरोजपुर, छिनपारई बंगार आदि ग्रामों में जलभराव का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यमुना जी का जल स्तर अब धीमे धीमे कम हो रहा है। डीएम ने एसडीएम मांट रितु सिरोही को निर्देश दिए कि ससमय सभी जलभराव से प्रभावित लोगों के मकानों एवं खेतों का सर्वे करते हुए मुआवजे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसमें ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल, कानूनगो तथा कृषि कर्मचारियों को लगाकर गुणवत्ता से सर्वे कराए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सर्वे के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि सर्वे के उक्त कार्य में किसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त होती है तो दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने नौहझील में स्थापित विभिन्न बाढ़...