अररिया, अक्टूबर 14 -- अररिया, संवाददाता चुनाव के दौरान व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति के मद्देनजर सोमवार को डीएम अनिल कुमार ने खेल भवन में बनाए गए निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग और सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। दी गई जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग और सामग्री कोषांग की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बताया गया कि खेल भवन के प्रथम तल पर सामग्री कोषांग और द्वितीय तल पर निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग कार्यरत है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने व्यय प्रेक्षक के लिए बनाए गए कार्यालय कक्ष का भी निरीक्षण किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शिता और निष्पक्षता के सा...