सीतापुर, अप्रैल 17 -- सीतापुर, संवाददाता। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निकट निर्माणाधीन 50 शैय्या युक्त आधुनिक अस्पताल के कार्य की प्रगति का निरीक्षण बृहस्पतिवार को डीएम अभिषेक आनंद ने किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की गुणवत्ता, संरचना की योजना (लेआउट) तथा निर्माण सामग्री के उपयोग की बारीकी से समीक्षा की। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य पूर्ण रूप से मानकों के अनुरूप एवं उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण से जिले के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही सर्वसुविधायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए निजी अस्पतालों या महानगरों की ओर निर्भरता कम होगी। निर्माणाधीन अस्पताल में 50 बिस्तरों की सुविधा के साथ-साथ आधुनिक आईसीयू, ऑक्सीजन आपूर्ति, विद्...