सहारनपुर, अगस्त 8 -- सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में निर्माणाधीन मां शाकुंभरी देवी कॉरिडोर का डीएम मनीष बंसल ने निरीक्षक किया और निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता को भी परखा। साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी आदेश दिए। शुक्रवार को जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल और मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन शाकुंभरी देवी पहुंचे और निर्माणाधीन मां शाकुंभरी देवी कॉरिडोर का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम मनीष बंसल ने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाले कार्य में शुमार है इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। कहा कि उक्त निर...