गौरीगंज, सितम्बर 26 -- गुणवत्ता और समय सीमा पर निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश अमेठी। संवाददाता जिलाधिकारी संजय चौहान ने शुक्रवार को गौरीगंज स्थित निर्माणाधीन सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय एवं उप निबंधक कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लेते हुए कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय एवं उप निबंधक कार्यालय का निर्माण उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद निर्माण खंड अयोध्या द्वारा 3.451 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसमें निबंधन कार्यालय, टॉयलेट ब्लॉक, कैंटीन, वाह्य विकास कार्य, बाउंड्री वॉल और कवर्ड शेड सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिका...