रुद्रप्रयाग, सितम्बर 29 -- जखोली ब्लॉक के सुमाड़ी भरदार में निर्माणाधीन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति को जाना। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था बिडकुल के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली साथ ही शिक्षा, राजस्व और संबंधित विभागों से निर्माण कार्य की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालय के सभी भवन निर्धारित समय सीमा के भीतर तैयार कर शिक्षा विभाग को हैंडओवर किए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए, लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का नया द्वार साबित होगी और ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को सीधा लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान स्थान...