जौनपुर, दिसम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को निर्माणाधीन नवीन जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति को देखा तथा निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में उपयोग हो रही सामग्री मानक के अनुरूप और अच्छी गुणवत्ता की हो। साथ ही कार्यदायी संस्था को समय पर काम पूरा करने के लिए कहा। लगभग 179 करोड़ रुपये की लागत से बन रही यह जिला जेल तैयार होने पर जेल संचालन में काफी सुविधा होगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां काम कर रहे मजदूरों से बात की, उनका हालचाल पूछा और श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी ली। बढ़ती ठंड को देखते हुए मजदूरों में कंबल भी बांटे, जिससे मजदूर खास तौर पर महिलाएं खुश हुईं और प्र...