शामली, जनवरी 30 -- बुधवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान द्वारा निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया और मौके पर जो भी खामियां मिली उसको दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने एंट्री पॉइंट, मीटिंग हॉल, डीएम कार्यालय ब्लॉक, नजारत ब्लॉक, कोर्ट ब्लॉक, कंबाइंड ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था को अपूर्ण कार्य को मानक व गुणवत्ता के साथ जल्द-जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बिल्डिंग के चारों ओर साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के समय एडीएम संतोष कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन, परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार पाण्डेय सहित आदि...