सीतापुर, नवम्बर 28 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजागपति आर. ने शुक्रवार को समाज कल्याण द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालिका) रहीमाबाद का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान 370 बच्चें उपस्थित मिले। डीएम ने कड़े निर्देश दिये कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को जूते-मोजे उपलब्ध कराए जाए। उन्होंने विद्यालय में लगे आरओ के पानी की गुणवत्ता की जांच करने के साथ-साथ किचन में जाकर बच्चों को दिये जाने वाले भोजन के मैन्यू, मेडिकल कक्ष, लैब, पुस्तकालय, डाईनिंग टेबल आदि को भी देखा। कक्षा में पहुंचकर बच्चों से वार्ता की साथ ही स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि सभी कक्षा कक्षों में स...